अक्षय तृतीया व भगवान परशुराम की जयंती के अवसर पर आपको अभिनंदन व हार्दिक बधाई । इस अवसर मैं आपको भगवान परशुराम के एक दुर्गम व अद्भुत मंदिर के कुछ दुर्लभ फोटो भेज रहा हूँ। अद्भुत बात यह है कि मंदिर में एक भी विग्रह नहीं है, किन्तु क्रम से छोटे-बड़े मुखौटे रखे हैं जिनका पूजन किया जाता है। यह मंदिर सिरमौर क्षेत्र में रेणुका जी के मंदिर से लगभग 12 किलोमीटर दूर एक ग्राम मे स्थित है। यह फोटो मैंने जुलाई 2015 में लिए थे। मंदिर में बिजली नहीं थी, सो फोटो मोबाइल की टॉर्च लाइट के प्रकाश में लिए गए थे। उस मंदिर से और ऊपर पहाड़ पर भगवान परशुराम के पिता ऋषि जमदग्नि का स्थान भी है।
©Arun Vyas. This article may not be reproduced in any form without the permission of the author. Arun Vyas may be contacted at arun@arunvyas.com / arunvyas.com/contact
Comments